राजकार्य में बाधा डालने और सरकारी कागजात फाड़ने वाले गिरफ्तार
*पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही*

बीकानेर । राजकार्य में बाधा डालने, पटवारी को सीमा ज्ञान नहीं करने देने, पटवारी के साथ मारपीट करने और सरकारी कागजात फाड़ने के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। अनुसंधान के बाद, आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस थाना नोखा में 07 जून को सुंदरलाल पुत्र पूनमचंद, निवासी वार्ड नं 19 बगला नगर PS एम पी कॉलोनी बीकानेर, जो वर्तमान में दावा पटवारी है, ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 06 जून को तहसीलदार नोखा के 5 जून के कार्यालय आदेश की पालना में गाँव दावा के खसरा संख्या 472,473/1 का सीमाज्ञान करने गए थे। उसी दिन शाम करीब 5.30 बजे जब वह मौके पर पहुँचे, तो करणीसिंह और दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने सीमा ज्ञान नहीं करने दिया, राजकार्य में बाधा डाली, मारपीट की और नक्शा शीट सहित अन्य सरकारी कागजात फाड़ दिए। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान ASI राजूराम को सौंपा गया।
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान और वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा हंसराज लूणा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी करणीसिंह और मनोहरसिंह को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के बाद, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
**गिरफ्तार आरोपी:**
1. करणीसिंह पुत्र जेठूसिंह, उम्र 32 साल, निवासी दावा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर
2. मनोहरसिंह पुत्र गोविन्दसिंह, उम्र 40 साल, निवासी दावा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर
**पुलिस टीम:**
– हंसराज लूणा, पुनि
– राजुराम, सउनि
– पवनसिंह, कानि
– मुलाराम, कानि
– पेमाराम, कानि