BikanerExclusiveSociety

यहां इस दिन से लगेगा पंच दिवसीय निःशुल्क योग शिक्षा शिविर

महिला सशक्तीकरण: योगाचार्य डॉ. वत्सला गुप्ता करेंगी शिविर का संचालन एवं निर्देशन

बीकानेर । राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर के संरक्षक रहे स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह पर 20 से 24 जून तक “पंच दिवसीय निःशुल्क योग शिक्षा शिविर” केन्द्र के योग भवन में आयोजित किया जाएगा।

संस्था मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि योग भवन में प्रातः 06:30 बजे से विशेष योग शिक्षा शिविर का संचालन एवं निदेर्शन योगाचार्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता का रहेगा तथा योग गुरू श्रीरतन तंबोली अपनी योग सेवाएं देकर शरीर को स्वस्थ रखने के कारगर उपायों के साथ योग प्रदर्शन करेगें।

शर्मा ने बताया कि 21 जून 2024 को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित “थीम” “महिला सशक्तीकरण ” पर आधारित होगी जिसमें महिलाओं के उत्थान व स्वास्थ्य लाभ पर विशेष फोकस रहेगा और संस्था द्वारा इस अवसर पर केन्द्र के पर्यावरण पोषित कार्यक्रमों में भाग लेने वाली महिलाओं व अन्य योगाभ्यास में विशेष भूमिका रखने वाली महिलाओं सहित योगाचार्य का सम्मान किया जावेगा।

ज्ञातव्य है कि वैद्य जी के जन्म शताब्दी वर्ष के प्रांरभ में 20 जून 2023 को योग भवन का शुभारंभ हुआ था तभी से पूरे साल भर योग भवन में निरतंर निःशुल्क योग कक्षाएं कुशल योगाचार्य के प्रबंधन में चल रही है एवं वर्ष भर अनेका अनेक कार्यक्रमों में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, पर्यावरण पोषित हेतु पौधारोपण विभिन्न महापुरूषों की जयंतियां मनाकर जन जन में जागृति लाने का कार्य संस्थान ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *