धूमावती जयंती पर हुआ माताओं का पूजन
बीकानेर । श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज धूमावती जयंती के अवसर पर संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में धूमावती माताओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस अवसर पर माताओं को शर्बत, साड़ी एवं 100 रुपये राशि प्रदान की गई । धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे की जरूरतमंद 100 धूमावती माताओं को हर तीन माह से 1500 रुपये व दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री प्रदान करता है ताकि माताएं अपना निजी खर्च करने में सक्षम हो सके । इस अवसर पर भंवरलाल चांडक, दाऊलाल खुड़िया, कन्हैयालाल आचार्य, राधेश्याम पंचारिया, योगेश पंचारिया, गोपीकिशन सैन, हरबंश लाल अरोड़ा आदि उपस्थित हुए ।