राहत: इन तीन दिनों में बीकानेर में होगी कुल 11 एम एम बारिश
बीकानेर । पिछले दिनों 50 डिग्री सेल्सियस तापमान झेल चुके बीकानेर के लिए अगले तीन दिन राहतकारी रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में 6 से 8 जून तक कुल 11 एम एम बारिश होने की संभावना है । 6 व 7 जून को घने बादल छाए रहेंगे और 8 जून को पूर्णाच्छादित रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान गिरकर क्रमशः 42, 41 व 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं हवा की रफ्तार भी 19 किमी प्रति घंटे रहने की भविष्यवाणी की गई हैं। आज बुधवार को बीकानेर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
