विश्व में महामारी और प्रकृति का तांडव
आकाशीय कौंसिल के 6 ग्रह की वक्र चाल
बीकानेर। 11 मई 2020 से सितंबर तक 6 ग्रहों की वक्र चाल रहेंगी । 11 मई को शनि , 13 मई को शुक्र, 14 मई को गुरु ,18 जून को बुध, राहु केतु की वक्र चाल। 21 जून को कंकण आकृति सूर्य ग्रहण के प्रभाव इन सभी कुयोगों के कारण 20 नवम्बर 2020 तक अप्रिय घटनाओं का योग प्रबल है ।
ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा ने बताया कि पूरे विश्व में महामारी का प्रकोप तेजी से फैलेगा । प्रकृति अपना विकराल रूप दिखाएगी । अंतरिक्ष में अनहोनी घटनाओं का सूचक । महामारी के बचाव हेतु सरकार के निर्णय सटीक साबित नहीं होंगे । जिससे सामाजिक और आर्थिक दशा बिगड़ जाएगी ।
विश्व के शासक वर्ग में शीर्ष बनने की होड़ में मानवता शर्मसार होगी । विश्व मे आर्थिक आपात काल घोषित होगा । भारत के कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन का योग। शीर्ष राष्ट्राध्यक्षों की क्षति का योग।
इस समय केवल मात्र शिव उपासना ही सुरक्षा उपाय है । जिससे हम इस संकट से उबर सके । हमारा उद्देश्य किसी को डराना नही बल्कि सजग करना है। संकट के समय किसी प्रकार का अहंकार नही पाले और न ही किसी प्रकार की लापरवाही रखे।
केंद्र और राज्य सरकारों के आदेशों की पालना करे । घर मे रहे सुरक्षित रहे । शिव उपासना करें, यही महामारी से बचने का उपाय है ।