क्राइम : स्मैक, डोडा पोस्त, दो कार जब्त और 4 गिरफ्तार
बीकानेर । पांचू और खाजूवाला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए स्मैक, डोडा पोस्त, दो कार जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी रामकेश मीणा टीम सहित गश्त पर थे तभी कार मारूती S-PRESSO संदिग्ध प्रतित होने पर रोक कर तलाशी ली। उस कार में से 84.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाई गई। अवैध मादक पदार्थ स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त कार मारूती S- PRESSO को जब्त कर लिया। वहीं आरोपी रामदेव पुत्र गोपालाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी सलूण्डिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, सुभाष भादू पुत्र बाबूलाल जाति बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी कूदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर, रामदयाल करीर पुत्र गोपीराम जाति बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी कूदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर थाना पांचू में प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। जांच पुलिस थाना देशनोक की थानाधिकारी सुमन शेखावत को सौंपी है। पुलिस थाना पांचू टीमः रामकेश मीणा उनि, श्री गंगाराम हैड कानि, बलवानसिंह हैड कानि, रामेश्वरलाल कानि, बलवान कानि, सीताराम कानि तथा विशेष भूमिकाः- रामेश्वरलाल कानि 467 पुलिस थाना पांचू की रही।
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त साबूत मय कार आरोपी गिरफ्तार
इधर, खाजूवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध साबूत डोडा पोस्त व एक कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी बलवंत कुमार स्टाफ सहित गश्त पर थे। गश्त के दौरान शराब के ठेके, होटल, ढाबे, चाय की दुकान आदि चेक किए गए। इसी दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर RJ14CT4476 के चालक को रूकने हेतु इशारा किया। उसने अपनी कार को खाजूवाला कस्बे में शनि मंदिर के पास 4 KJD व पावली की तरफ जाने वाली रोङ में से निकलने वाली गली आम में अपनी कार को तेज गति से बेक (पीछे) भगाई। जिससे गली में लगे बिजली के पोलके टक्कर मार दी और पोल को क्षतिग्रस्त (पोल के 3-4 टुकडे) कर दिया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। जबकि चालक यथास्थिति में अपनी कार में बैठा था तथा चालक के साथ बैठे दो व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए।
पुलिस को चालक व कार दोनों संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कार में बैठे एक शक्स समीर खां पुत्र स्व. कोजे खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी वार्ड न. 23 खाजूवाला पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर को कार से नीचे उतार कर समीर खां से कार की डिग्गी खुलवाकर डिक्की की तलाशी ली गई। डिक्की के अन्दर एक काले रंग का प्लास्टीक का कट्टा आधा भरा हुआ मिला, जिसका मुंह गुलाबी कलर के धागे से बांधा हुआ था। खोलने पर उसमें साबूत डोडा पोस्त था। उसका कुल वजन 8 किलो 425 ग्राम भरा हुआ था। इस पर चालक समीर खां से प्लास्टिक के कट्टे में भरे सामान को लेकर पूछा तो कुछ नही बताया है। अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गिरफ्तार आरोपी समीर खां से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में बलवंत कुमार उपनिरिक्षक थानाधिकारी, श्रवण कुमार सउनि, श्रवण राम एचसी 257, विक्रमसिह कानि 1518, संदीप कानि 1010, कृष्ण कुमार आरटी 2234 व नरेन्द्र कुमार कानि 1331 शामिल थे।