BikanerExclusiveIndiaSports

द्वितीय कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप में राजस्थान टीम का अजेय प्रदर्शन

0
(0)

*बीकानेर के खिलाड़ियों को 10 पदक*

बीकानेर। कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा द्वितीय कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप 2024 – 25 का आयोजन 25 से 30 मई तक, ग्रीन हिल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सोलन हिमाचल प्रदेश में किया गया जिसमें राजस्थान टीम ने 98 पदक जीत कर चैंपियन ट्रॉफी हासिल की जिसमे बीकानेर के खिलाड़ियों के 10 पदक हैं।

Picsart 24 06 03 18 28 42 814 scaled

कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की सचिव सेंसेई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट, जापान) ने बताया कि कीफी एसोसिएशन द्वारा छह दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर कूडो जैपनीज मिक्सड कॉम्बैट स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया तथा द्वितीय कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप के मुकाबले हुए जिसमें 32 राज्यों के 1200 से अधिक कूडोकाजो ने भाग लिया। राजस्थान टीम के कूडोकाजो अपना अजेय प्रदर्शन जारी रखते हुए 98 पदक के साथ चैंपियन बनी ज्ञात रहे राजस्थान टीम ने पिछले 4 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार चैंपियन ट्रॉफी हासिल की थी।

कूडो इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक हांशी मेहुल वोरा ने शिहान राजकुमार मेनारिया ( मुख्य प्रशिक्षक कूडो राजस्थान), रेशी प्रीतम सेन को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सेंसेई सोनिका सैन ने बताया कि बीकानेर के मार्शल आर्टिस्टों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। इस चैंपियनशिप में विभिन्न भार व आयु वर्ग में तीन स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक मिले जिसमें अंडर 16आयु – 58 किलो मे तनिष्क सैन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा अंकिता मारू, चिरंजीव तिवाड़ी ने स्वर्ण, काशिका राजपूत, निहारिका धामु, लक्ष्य सिंह सिसोदिया, शशि गहलोत ने रजत, डिंपल रामावत, प्रियांशी मिश्रा तथा कृष्णा जावा ने कांस्य पदक जीतकर बीकानेर का गौरव बढ़ाया।

बीकानेर की ओर से सेंसेई सोनिका सैन, रेंशी प्रीतम सैन ने रेफरी की भूमिका निभाई । राजस्थान टीम की ऐतिहासिक जीत व बीकानेर के कूडोकाजो की उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष देवेंद्र कुमार विश्नोई, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेंद्र सिंह शेखावत, विधि सलाहकार श्रीभगवान मारू,दिव्या डूमरा, नीलम जोहरी, सुषमा रॉय, नदीम हुसैन, विजय सिंह, सिद्धांत जोशी, ब्रह्मप्रकाश सरवटे, आनंद मेहरा, रोहित भाटी, योगेश्वर बारसा, अंजलि व्यास, बजरंग व्यास ने शुभकामनाएं दी। टीम के बीकानेर पहुंचने पर परिवारजन व कूडोकाजों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply