भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. आचार्य के निधन पर सर्व दलीय श्रद्धांजली सभा कल
बीकानेर । बीकानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. ओमप्रकाश आचार्य के निधन पर 02 जून रविवार को प्रातः 10:00 बजे चेतना संस्था एवं राजस्थाना प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र द्वारा आयोजित “सर्व दलीय श्रद्धांजली सभा” केन्द्र के “योग भवन” में रखी गई है। संस्थान के अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी व मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि स्व. आचार्य एक कुशल राजनेता अभिवक्ता, लेखक, संघ प्रचारक व देशहित में अनेकों कार्य कर अपने जीवन से विदाई ले चुके है। जिन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु बीकानेर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न सामाजिक राजनैतिक संगठनों में काम करने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने हेतु उपस्थित होवें।
