BikanerExclusiveSociety

भीषण गर्मी में पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों के सेवार्थ जुटे भामाशाह 

0
(0)

– लोटस डेयरी, कृष्ण सेवा संस्थान, मारवाड जन सेवा समिति, बालचंद राठी मैमोरियल ट्रस्ट, मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी एवं चिकित्सक भेंट कर रहे हैं छाछ पैकेट, मटकियां, कूलर और एसी

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी द्वारा इस भीषण गर्मी और हिटवेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के अनेक भामाशाहों से संपर्क कर उन्हें भर्ती मरीजों को कुछ राहत दिलवाने का आग्रह किया गया। इस पर शहर के विभिन्न भामाशाह दिल खोल कर आगे आए और इस धर्म नगरी को भामाशाहों की नगरी होने का आभास करवाया। इसी क्रम में मंगलवार सुबह लोटस डेयरी की ओर से 2000 पैकेट छाछ का निःशुल्क वितरण किया गया। इसका उद्गाटन प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया।

डॉ. सोनी ने इस कदम के लिए लोटस परिवार के अरूण मोदी तथा सुशील मोदी का आभार प्रकट किया। डॉ. सोनी ने कहा कि लोटस ग्रुप द्वारा नौतपा के नौ दिन तक लगातार पीबीएम में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए प्रतिदिन 2000 पैकेट छाछ का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रेखा आचार्य, कॉर्डिनेटर गौतम लूणीया, रवि बजाज, विनय थानवी तथा लोटस परिवार की ओर से सुनिल पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

गर्मी में मरीजों को राहत प्रदन करने के क्रम में श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से प्रतिदिन 300 से 400 ठण्डे पानी के कैम्पर मर्दाना तथा ट्रॉमा सेंटर के पास लगाए जा रहे हैं । मारवाड जन सेवा समिति द्वारा रोजाना 100 कैंपर बच्चा अस्पताल के आगे लगाए जा रहे हैं तथा जनाना अस्पताल के बाहर 60 मटकीयां लगाई गई है। जिन्हें दिन में तीन से चार बार भरा जाता है।

इसी क्रम में बालचंद राठी मैमोरियल ट्रस्ट एवं मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से प्रतिदिन 20 कूलर भर्ती मरीजों को उपयोग के लिए दिए जा रहे है। इसके अलावा बीकानेर के गणमान्य भामाशाह मिलकर कुल 12 बड़े साइज के कूलर भेंट ट करने जा रहे है।

इसी के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉ. विनोद छिम्पा ने बताया कि माइक्रोबाईलॉजी विभाग के सीनियर डेमोस्ट्रेटर दीप शिखर आचार्य ने गायनी विभाग के एम 2 वार्ड में जम्बो साइज़ कूलर भेंट किया है। वहीं डॉ. लॉन्ग सिंह सोढा, मोहित व लोकेन्द्र सहित अन्य जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मिलकर फार्माकॉलोजी विभाग में 2 एयर कंडीशनर भेंट किए हैं। प्राचार्य डॉ. सोनी ने मानव कल्याण को लेकर उठाए गए कदम के लिए सभी भामाशाहों का आभार जताया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply