मौसम अलर्ट : बीकानेर में पारा 46 पार और अगले तीन दिन तो…
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया गंभीर लू का अलर्ट

बीकानेर । इन दिनों पूरा बीकानेर अंचल भंयकर लू की चपेट में आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह भी सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन 23, 24 और 25 मई को अधिकतम तापमान के 47 डिग्री के आंकड़े को छूने की संभावना है। इसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग ने गंभीर लू का अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग आमजन को मोबाइल पर एसएमएस कर आगाह भी कर रहा है। 👇
एसएमएस से ऐसे कर रहा है अलर्ट अगले 24 घंटों में अलव बाड़मेर भरतपुर बीकानेर चूरू धौलपुर गंगानगर हनुमानगढ़ जैसलमेर झुंझुनूं जोधपुर फलौदी में अधिकांश स्थानों पर लू/गंभीर लू/गर्म रात होने की संभावना है। आपदा प्रबन्धन, विभाग.