BikanerExclusiveHealth

बज्जू में बिना चिकित्सक चल रहा था 30 बेड अस्पताल

0
(0)

ऑपरेशन ब्लैक थंडर: आरडी 860 में झोलाछाप के भरोसे 10 बेड अस्पताल

आरडी 820 में झोलाछाप क्लिनिक छोड़कर भागा

बीकानेर, 20 मई। ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर के दल द्वारा सोमवार को कोलायत ब्लॉक क्षेत्र में तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। वही बीकानेर शहरी क्षेत्र में सर्वोदय बस्ती में अनधिकृत रूप से प्रैक्टिस कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक पर भी कार्रवाई की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू के नजदीक ही बालाजी हॉस्पिटल नाम से 30 बेड का अस्पताल बिना चिकित्सक व बिना पंजीकरण के संचालित मिला। यहां ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, लैब सहित कई सेवाओं का अनाधिकृत रूप से संचालन पाया गया। इसे तत्काल सीज कर दिया गया। कार्रवाई में एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौर तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण भी शामिल रहे।

दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए आरडी 860 में हरिओम क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर दबिश की गई। यहां संचालक द्वारा परिसर को ताला लगाकर छुपाने का प्रयास किया गया परंतु अंदर से मरीजों के चिल्लाने पर ताला खुलवाने पर अंदर लैब सहित 10 बेड अस्पताल का अवैध संचालन मिला जिसमें मरीज का उपचार जारी था। अर्थात संचालक ने मरीज सहित अस्पताल को ताला लगा दिया था। इस अनाधिकृत अस्पताल को भी लैब व मशीनों सहित सीज कर दिया गया। आगामी कार्यवाही हेतु एडीसी को पाबंद किया जाएगा क्योंकि जानकारी प्राप्त हुई कि 6 मई को ही अतिरिक्त दवा नियंत्रक टीम द्वारा इस क्षेत्र में निरीक्षण की कार्यवाही की गई थी बावजूद इसके ऐसे 10 बेड अस्पताल का संचालन मिलना लापरवाही को दर्शाता है।

जांच दल आरडी 820 पहुंचा तो यहां आशीष मेडिकल नाम से संचालित झोलाछाप क्लीनिक का मालिक क्लीनिक छोड़कर भाग छूटा। उसकी सामग्री सहित दुकान को सीज कर दिया गया। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरडी 820 का निरीक्षण करने पर यहां पांच कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। डॉ चौधरी ने ग्रामीणों से फीडबैक लिया तो जानकारी मिली कि चिकित्सक व स्टाफ द्वारा नियमित रूप से ओपीडी व सेवाएं नहीं दी जा रही है व काफी स्टाफ मुख्यालय पर भी नहीं रहता। डॉ चौधरी ने ब्लॉक मीटिंग में गए चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल सारस्वत को सख्त निर्देश दिए तथा शेष अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इसी प्रकार जांच दल द्वारा सीएचसी जयमलसर का भी औचक निरीक्षण किया गया। यहां लैब टेक्नीशियन के पास मलेरिया स्लाइड बनाने व अन्य विभिन्न जांचो का कोई रिकॉर्ड संधारित नहीं मिला। लैब के रेफ्रिजरेटर में अवधि पर रिएजेंट्स भी बरामद हुए। इस पर सीएमएचओ डॉ तंवर ने एलटी को रिकॉर्ड सहित सीएमएचओ ऑफिस तलब किया है। जांच दल ने अस्पतालों में जारी एंटी लारवा गतिविधियों तथा लू ताप घात सहित अन्य मौसमी बीमारियों के विरुद्ध प्रबंधन की भी समीक्षा की।

अभियान के अंत में जेडी डॉ चौधरी व सीएमएचओ डॉ तंवर द्वारा कोलायत ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक में शामिल होते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों में तय लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत प्रगति हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति समीक्षा की गई। लू ताप घात व मलेरिया – डेंगू के नियंत्रण को लेकर एपिडेमियोलॉजिस्ट राठौर ने जानकारी प्रदान की।

डीपीसी चारण द्वारा मुखबिर योजना के अंतर्गत गर्भ में लिंग की जांच करने वालों के विरुद्ध सूचना तंत्र मजबूत करने से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर अवसर पर ब्लॉक सीएमओ कोलायत डॉ सुनील जैन, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अल्ताफ हुसैन, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
अभियान की वापसी के दौरान बीकानेर शहरी क्षेत्र में सर्वोदय बस्ती में ताहिर मेडिकल स्टोर में संचालक अवैध रूप से उपचार इलाज की प्रैक्टिस करता पाया गया। इस मेडिकल स्टोर को भी सीज कर आगामी कार्रवाई हेतु एडीसी को पत्र लिखा गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply