BikanerCrimeExclusive

खेल खत्म : जुआ राशि जब्त और आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर । बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाई करते जुआ खिला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे जुआ राशि भी जब्त कर ली। पुलिस को सूचना मिली कि भुट्टों के चौराहे के पास एक युवक पर्ची पर अंक लिख कर नगद राशि को दाव पर लगा कर सट्टा खिला रहा है। इस पर सदर थाना थानाधिकारी बृज भूषण अग्रवाल के नेतृत्व उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा आरोपी फारूख अली पुत्र हैदर अली उम्र 41 वर्ष निवासी मेजर पूर्ण सिंह के डेरे के पीछे, भुट्टो का बास, को दबोच लिया और उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व सट्टा राशि 38630 रुपये जब्त कर लिए। नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक रावतारा द्वारा जांच की जा रही है।

कार्रवाई में इनका रहा सहयोग

01. महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

02. राकेश कानि 577 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

03. मोहन राम कानि 2026 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

04. भगवाना राम चालक 635 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

विशेष भूमिकाः –इस कार्यवाही में महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक व मोहन राम कानि 2026 पीएस सदर बीकानेर की विशेष भूमिका रही है।

इनका रहा मार्गदर्शन : आदर्श आचार संहिता लोकसभा आम चुनाव 2024 की पालना में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आई.पी.एस. बीकानेर के निर्देशन में तथा दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में व रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *