BikanerBusinessExclusive

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में जीएसटी विषयक कार्यशाला का शुभारंभ

बीकानेर । इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में 11 मई को दो दिवसीय जीएसटी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन सीजीएसटी कमिश्नर भूपेंद्र छींपा ने किया। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि दो दिवसीय इस वर्कशॉप में बीकानेर के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भाग ले रहे हैं। प्रथम सत्र को सीआईआरसी के रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अंकित सोमानी ने संबोधित किया। वहीं दूसरे सत्र को दिल्ली से पधारे सीए राजेंद्र अरोड़ा ने संबोधित किया।

ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को साफा व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस वर्कशॉप का उद्देश्य बीकानेर के सीए सदस्यों में जीएसटी के संदर्भ में जो नए परिवर्तन हो रहे हैं उनसे उनको अवगत करवाना है ताकि वे बीकानेर के नागरिकों को बेहतर सेवाएं दे सके।

कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने बताया कि रविवार के सत्र को जोधपुर से पधारने वाले सीए अर्पित हल्दिया संबोधित करेंगे। ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने सभी पधारे हुए अतिथियों व सदस्यों का वर्कशॉप के पहले दिन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *