दिनेश माथुर को बीकानेर स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाए
माथुर के पास सैंकड़ों साल पुराने रेडियो का है संग्रहालय
*अपील : चाइनीज़ माझा न खरीदें और न बेचे – द इंडियन डेली*
बीकानेर । रानीबाजार मोहल्ला विकास समिति के सचिव आर के शर्मा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेज कर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश माथुर को बीकानेर स्थापना दिवस पर सम्मानित करने के लिए आग्रह किया है। शर्मा ने बताया कि माथुर स्वच्छता प्रहरी के रूप में जाने जाते है तथा पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे है । पौधारोपण करने तथा उनके रखरखाव के लिए सतत प्रयत्नशील रहे हैं ।
शर्मा ने बताया कि माथुर को संगीत का शौक है तथा सैकड़ों साल पुराने 1200 से अधिक रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेपरिकार्डर इनके घर पर संग्रहालय के रूप में सुरक्षित है । आज तक न्यूज चैनल के माध्यम से पूरे विश्व में इनकी पहचान रेडियोप्रेमी के रूप में बन चुकी है तथा बीकानेर का नाम भी अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर पहुंचाया है । चूंकि बीकानेर विरासत संजोये रखने के रूप में भी जाना जाता है और इनका यह कार्य विरासत संरक्षण के रूप में इनके द्वारा किया जा रहा है, अतः बीकानेर के स्थापन दिवस पर इन्हे सम्मानित करवाने का कष्ट करें जिससे उत्साह बना रहे ।