ऑपरेशन सचेत: अवैध हथियार पिस्टल कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार
बीकानेर । मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने ऑपरेशन सचेत के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार पिस्टल कारतूस सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न थाना टीमों द्वारा कार्यवाही शुरू की एवं मुखबीर मामुर किए गए। तकनीकी सहायता से टीम द्वारा आरोपी धर्मप्रीत सिंह उर्फ धीरज पुत्र जसवन्त सिंह जाति जट सिख उम्र 26 साल निवासी 11/22 मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर के कब्जे से 01 देशी पिस्टल व 07 जिन्दा कारतुसों के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्ध गया है। आरोपी से हथियार खरीद फरोख्त व उससे और कौन कौन लोग जुड़े हुए है के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी धर्मप्रीत सिंह उर्फ धीरज के विरूद्ध पूर्व के 09 प्रकरण दर्ज है। वह लूट, हत्या का प्रयास, आर्मस एक्ट, एससीएसटी एक्ट, मारपीट, सम्पत्ति नुकसान जैसे गंभीर वारदातों में वांछित रह चुका है।

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश पासवान आईपीएस व पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस के द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन सचेत स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत कार्यवाही जिसमे अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार रखने वाले व विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर दीपक कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रवण दास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर बीकानेर के सुपरविजन में कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
धीरेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
सवाई सिंह हैडकानि 46 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
मनोज कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
संजय कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
छगनलाल कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।