मैनकाइंड कम्पनी से धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार
➤ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ की कार्यवाही
➤ मृतक के नाम से कूटरचना कर करीब एक करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
➤ कम्पनी से की करीब एक करोड़ रूपयों की ठगी


बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनकाइंड कम्पनी से धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 27 फरवरी 2024 को सुनिल कुमार बिन्द पुत्र रघुनाथ जाति बिन्द उम्र 41 साल निवासी अभारी, सुईथा कला पुलिस थाना सरपताह जिला जौनपुर उतरप्रदेश ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपगीणो ने मृतक बजरंग स्वामी के नाम से बजरंग स्वामी की मृत्यु के बाद मैनकाइंड एग्रोटेक कम्पनी नई दिल्ली कम्पनी से डीलरशीप लेकर के कूटरचना कर करीब एक करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की।
इसके संबंध में उस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश धर्मपाल वर्मा उनि के सुपुर्द की गयी। जिस पर निकेत पारीक आरपीएस वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ व मन इन्द्रकुमार पुनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर पेस्टीसाइड कम्पनी से मृतक बजरंग स्वामी के नाम से कूटरचना कर फर्जी व्यक्ति के द्वारा बजरंग स्वामी बन धोखाधड़ी करने वाले मुल्जिमान 01. बजरंगलाल पूनियां पुत्र निराणा राम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 कीतासर भाटीयान पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर राजस्थान 02. कालूराम पुत्र आशाराम जाति जाट उम्र 41 साल निवासी कुंतासर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। साथ ही लाखों रूपयों का पेस्टीसाइड सामान बरामद किया गया। ये मुल्जिमान वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं।
यह थी पुलिस टीम :- 1. धर्मपाल वर्मा उनि 2. अनिल मील कानि 3. प्रेमकुमार कानि 4. बलवान कानि 5. रामनिवास डीआर