त्रिपुरा में हुआ सर्वाधिक मतदान, यूपी पिछड़ा
राजस्थान में बाड़मेर रहा चैम्पियन

देखें लिस्ट
बीकानेर । लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक मतदान में त्रिपुरा में सर्वाधिक 77.53 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं यूपी में सबसे कम 52.74 प्रतिशत हुआ। राजस्थान में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। राजस्थान में बाड़मेर सर्वाधिक 69.79 प्रतिशत मतदान के साथ चैम्पियन रहा। देखें लिस्ट 👇
असम 70.66%
बिहार 53.03%
छत्तीसगढ़ 72.13%
जम्मू और कश्मीर 67.22%
कर्नाटक 63.90%
केरल 63.97%
मध्य प्रदेश 54.83%
महाराष्ट्र 53.51%
मणिपुर 76.06%
राजस्थान 59.19%
त्रिपुरा 77.53%
उत्तर प्रदेश 52.74%
पश्चिम बंगाल 71.84%
शाम 5 बजे तक
बाड़मेर फिर चैंपियन
बांसवाड़ा रनर अप
बाड़मेर- 69.79%
अजमेर- 52.38%
बांसवाड़ा- 68.71%
पाली- 51.75%
जोधपुर- 58.35%
टोंक- 51.92%
जालोर- 57.75%
भीलवाड़ा- 54.67%
चित्तौड़गढ़- 61.81%
राजसमन्द- 52.17%
उदयपुर- 59.54%
कोटा- 65.38%
झालावाड़- 65.23%