BikanerEducationExclusive

एसकेआरएयू स्नातक और  स्नातकोत्तर में टॉपर को प्रदान करेगा स्वर्ण पदक

एसकेआरएयू में इस दिन आयोजित होगा 20 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे मुख्य अतिथि 

समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक 

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 20 वां दीक्षांत समारोह 11 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने वीसी सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। 

बैठक में कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह बड़ा उत्सव है। लिहाजा समितियों के संबंधित संयोजक व सदस्य दिए गए कार्य में कोई कोताही न बरते। साथ ही कहा कि कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी सभी समितियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। इससे पूर्व वीसी के ओएसडी इंजी. विपिन लड्डा ने पिछले दीक्षांत समारोह के दौरान गठित की गई समितियों के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। विदित है कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समन्वय व प्रोटोकॉल, पंजीकरण, प्रकाशन समिति समेत करीब 15 विभिन्न समितियां बनाई गई हैं।  

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि संकाय, सामुदायिक वित्रान संकाय व आईएबीएम के स्नातक ( यूजी)  2022-23 और स्नातकोत्तर (पीजी) व पीएचडी के 1 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक पास हुए स्टूडेंट्स को उपाधि ( डिग्री)  प्रदान की जाएगी। समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। साथ ही कृषि विश्वविद्यालय के एक टॉपर विद्यार्थी को चांसलर स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि इसके अलावा राज्यपाल महोदय कृषि विश्वविद्यालय के संविधान पार्क, कृषि महाविद्यालय में बने नए हॉस्टल व पानी की टंकी का लोकार्पण भी करेंगे।  

बैठक में कुलपति डॉ अरुण कुमार के अलावा कुल सचिव डॉ देवाराम सैनी, वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री, अनुसंधान निदेशक डॉ पीएस शेखावत, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ सुभाष चंद्र, वीसी के ओएसडी इंजी विपिन लड्डा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल, आईएबीएम निदेशक डॉ आईपी सिंह, भू सदृश्यता एवं राजस्व सर्जन निदेशक डॉ दाताराम, स्टूडेंट वेलफेयर निदेशक डॉ वीर सिंह, मानव संसाधन निदेशालय निदेशक डॉ एके शर्मा, कृषि कॉलेज अधिष्ठाता डॉ पीके यादव, ईओ इंजी जेके गौड़, लाइजन ऑफिसर डॉ वाई के सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेन्द्र सिंह राठ़ौड़, कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एसआर यादव, निगरानी एवं मूल्यांकन निदेशक डॉ योगेश शर्मा, सहायक आचार्य डॉ वीएस आचार्य, आईएबीएम सहायक आचार्य डॉ अदिति माथुर उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *