मतदान पूर्व दिवस पर भी उद्योग संघ रहा सक्रिय
केईएम रोड क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बांटे मतदान के आमंत्रण पत्र
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में वीरेंद्र किराड़ू, सुशील बंसल और प्रेम खंडेलवाल ने केईएम रोड स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों व खजांची मार्केट में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही अपने घर, परिवार, मोहल्ले व अपने रिश्तेदारों से 19 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
पचीसिया ने आम मतदाताओं को जिला उद्योग संघ द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेरणा से मतदान प्रतिशत बढाने हेतु 19 व 20 तारीख को अंगुली पर मतदान पश्चात लगाई गई स्याही का निशान दिखाने पर 71 व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा 3 से लेकर 50 प्रतिशत तक दी जा रही विशेष छूट का लाभ उठाने हेतु भी प्रेरित किया।
साथ ही आमंत्रण पत्र बांटकर मतदाताओं को लोकतंत्र में पूरी आस्था तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की गई ।