मूलचन्द डागा की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर 18 को
बीकानेर । साधुमार्गी जैन सेवा समिति, बीकानेर एवं भामाशाह सुन्दर लाल डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में परम् गुरु भक्त, संघ निष्ठ, उदारमना स्व. मूलचन्द डागा की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार, 18 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक सेवा सदन, छबीली घाटी, बीकानेर में रखा गया है। कार्यक्रम के आयोजक ऐवंत कुमार डागा परिवार है।

