BikanerHealth

लू एवं तापघात से बचने के लिए सावधानियां बरती जाए- डाॅ. गौरी

बीकानेर। गर्मी बढ़ने  के साथ ही लू तथा तापघात के रोगी बढ़ने की आशंका है। इस संबंध में सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के अतिरिक्त प्राचार्य (प्रथम) एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डाॅ. लियाकत अली गौरी ने आमजन को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। डाॅ. गौरी ने बताया कि हीट रिलेटेड डिस ऑर्डर (गर्मी से होने वाली बीमारियां, लू लगना आदि) मरीज के उपचार के लिये अलग से सीजनल वार्ड की व्यवस्था पीबीएम में की गई है, जिसमें आवश्यक दवाएं व वस्तुएं उपलब्ध हैं।
डाॅ. गौरी ने आमजन को गर्मी जनित रोगों से बचाव के सलाह दी है कि धूप में सूती कपडे़ से ढककर बाहर निकले, खूब पानी पिये, जहां तक हो सके दोपहर में बाहर ना निकले। एसी व कूलर से एकदम बाहर धूप में ना निकले। पेय पदार्थों में नीेंबू शिंकजी एवंम छाछ का सेवन अधिकतम उपयोग करें तथा भूखे पेट बाहर न जाए। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों के ईलाज के लिए मेडीसिन आपातकालीन के पास सीजनल वार्ड में पूरी व्यवस्था की गयी है। डाॅ. गौरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार के आदेशों की पालना के अंतर्गत लू एवं तापघात पर होने वाली विभागीय संगोष्ठी का आयोजन नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *