राजकीय गर्ल्स कॉलेज मुरलीधर व्यास नगर की यष्टिका आचार्य का सुयश
बीकानेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर व्यास नगर की यष्टिका आचार्य ने ओपन स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा सीनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं बीकानेर का नाम रोशन किया है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 28 से 31 मार्च तक राजस्थान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन उदयपुर द्वारा भीलवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से खिलाड़ियों ने सहभागिता की जिसमें यष्टिका आचार्य ने पदक जीते है। डॉ. पुरोहित ने बताया की यष्टिका का उड़ीसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है। है।
डॉ. पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय पधारने पर यष्टिका का विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने भावभीना स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी यष्टिका ने राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर बीकानेर को गौरान्वित किया है।