जोड़ों को रखें मजबूत, नियमित अच्छा खानपान और एक्सरसाइज करें – डॉ हेमेंद्र
*नारायणा हॉस्पिटल जयपुर का स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ*
बीकानेर । नारायणा हॉस्पिटल जयपुर एवं रोटरी क्लब आध्या के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बीकानेर के चिराग होटल में जोड़ -प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी विषयक इंटरेक्टिव सेमिनार रखा गया। वर्तमान में लोगों को जल्द ही घुटनों की समस्या हो जाती हैं उसके दर्द निवारण हेतु स्वास्थ्य लाभ के बारे में सेमिनार में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमेंद्र अग्रवाल (सीनियर आर्थोपेडिक एवं जोड़ -प्रत्यारोपण) ने विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि लोग अपने जोड़ों की मजबूती का ख्याल रखें। नियमित अच्छा खानपान और एक्सरसाइज करें। साथ ही अर्ली स्टेज में प्रोबल्म आए तो डॉक्टर की सलाह लें ताकि बीमारी ज्यादा न बढ़ें। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों की अनुपालना करें। हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लाभार्थी मरीजों ने भी अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में 70 लोगों ने हिस्सा लिया ।