BikanerEducationExclusiveSociety

पुष्करणा ब्राह्मण समाज की यह समिति स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में देगी सहयोग

0
(0)

बीकानेर। आरटीई के तहत स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए समाज मे जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति एक कार्यालय का संचालन करेगी। गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में इस कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक कार्मिक रमेश हर्ष,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद अजय जोशी और श्रीबल्लभ पुरोहित मौजूद रहे। 👇

20240414 1741169047959696194437693 scaled

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के अधिकार विषय पर समाज में जागरूकता का अभाव है। जिसके चलते उसका लाभ समाज के बच्चों का मनचाही स्कूलों में प्रवेश नहीं हो पाता। समिति की यह पहल अनुकरणीय है। जिसके जरिए अधिक अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल पाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि समिति की ओर से प्रतिदिन कार्यालय में बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी तथा दस्तावेजों की खानापूर्ति करवाने का काम किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। 👇

इस मौके पर सचिव अनिल पुरोहित, दिलीप जोशी, सुभाष जोशी, शिवशंकर व्यास, रामकुमार पुरोहित, सुशील आचार्य, विनय किराडू, गणेश व्यास, केशव बिस्सा, अविकांत पुरोहित, महेन्द्र जोशी, नवरतन व्यास, विक्रम व्यास आदि मौजूद रहे।

कोषाध्यक्ष वीरेंद्र किराडू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply