यह रहेगा मातृका स्थापना का श्रेष्ठ समय
यह नववर्ष सभी राशि वालों के लिए रहेगा शुभ
बीकानेर । 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को नववर्ष विक्रम संवत 2081, वृश्चिकलग्न रेवती नक्षत्र, सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग में प्रवेश करेगा । वर्ष का राजा मंगल और मंत्री शनि है । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार मातृका स्थापना का समय प्रातः 7 बजकर 39 मिनट के बाद दिन भर उत्तम है । वर्ष का नाम कालयुक्त है ।
वर्ष के वृश्चिक लग्न के ग्रहयोगनुसार राजनीति , सामाजिक, धार्मिक और प्राकृतिक क्षेत्र में अकल्पनीय शुभाशुभ घटनाएं घटित होगी
सभी राशिवालों के लिए शुभाशुभ फल ही प्रतीत हो रहा है।मूलतः यह वर्ष देश और देश वासियों के लिए परीक्षा की घड़ी साबित होगा।