यात्रियों की सुविधा हेतु 03 स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बीकानेर । रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
*1. 06219/06220, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरू स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 06219, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरू- भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन को 11.50 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06220, भगत की कोठी- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक
27.04.24 को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरू से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.45 बजे बैगलुरू पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में तुमकुर, अरसीकेरे, कडूरू, दावणगेरे, राणिबेन्नुर, हावेरि, हुबली, धारवाड, लोंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सतारा, पुणे, कल्याण, बसई रोड, सूरत,
वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाईबांध, फालना, मारवाड जं., पाली, मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 03 सैकण्ड एसी, 16 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।
*2. 03281/03282, दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप)*
गाडी संख्या 03281, दानापुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.04.24 व 24.04.24 को (02 ट्रिप) दानापुर से बुधवार को 21.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 03282, बीकानेर-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.04.24 व 27.04.24 को (02 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 15.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.05 बजे आगमन व 23.15 बजे प्रस्थान कर रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में आरां, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, भरतपुर, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ व श्रीडूंगरगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।
*3. 05616, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.04.24, सोमवार को गुवाहाटी से 18.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 15.15 बजे आगमन व 15.25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 06.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कामाख्या, गोवालपाडा टाउन, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, अलीपुरद्वार, दलगांव, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगडिया, बेगूसराय, बरौनी जं., समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, शिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, लूनकरनसर, अरजनसर, सूरतगढ, रायसिंह नगर व श्री करनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 15 द्वितीय शयनयान, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।