BikanerExclusiveSociety

नर सेवा नारायण सेवा का साकार रूप है मूंधड़ा फाउंडेशन : शालिनी बजाज

बीकानेर । मूंधड़ा फाउंडेशन द्वारा निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के दूसरे चरण में 9 घुटना रोगियों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के लिए अहमदाबाद रवाना किया । इस अवसर पर उपस्थित सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि मूंधड़ा फाउंडेशन नर सेवा नारायण सेवा का साकार रूप है ।

वर्तमान के इस भाग दौड़ भरे जीवन में जहां परिवार के सगे भी अपनों की सेवा से हाथ पीछे खींच लेते हैं वहीं मूंधड़ा फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की पीड़ा को समझकर उनके कष्टों का निवारण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में लगा है । मूंधड़ा फाउंडेशन की समाज से कमाया हुआ समाज को समर्पित की भावना को अन्यों के लिए प्रेरणादायी बताया । शालिनी बजाज ने सभी घुटना रोगियों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा मार्च माह में घुटना प्रत्यारोपण प्रकल्प के तहत 10 रोगियों का अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण करवाया गया था । इस अवसर पर पवन पचीसिया, संतोष आसोपा एवं देविकिशन यादव आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *