BikanerExclusiveReligious

लक्ष्मीनाथ मंदिर में कृष्ण-राधा ने खेली फूलों से होली

मयूर नृत्य ने मन मोहा

बीकानेर । श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में ठाकुर जी संग महारास एवं विभिन्न रंगों के फूलोसे -” फूलों की होली “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा नगर विकास न्यास बीकानेर तथा श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गिरिराज लोक कला संस्थान गोवर्धन (मथुरा) के दीपक शर्मा सोनू शर्मा एंड पार्टी के दल द्वारा ठाकुर जी संग महारास एवं फूलों की होली, बरसाने की लठ्ठमार होली, मयूर नृत्य, डांडिया रास, चरकुला नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतितियां दी गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा,बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, कोतवाल थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार,समाजसेवी गोगड़ू महाराज, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य ,प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के सचिव बनवारी लाल शर्मा ,संस्कार टीवी चैनल के सुप्रसिद्ध गायक सुशील दमानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समिति श्री रतन तंबोली शिवचंद तिवाड़ी,गोगड़ू महाराज, अशोक सोनी, शशिमोहन दरगड़, हेमन्त शर्मा, शिव कुशवाहा, विनोद महात्मा,शिव प्रकाश सोनीघनश्याम महात्मा, मधुसूदन अग्रवाल,कंवरलाल पवार,धर्मेन्द्र अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया । कार्यक्रम का संचालन रवींद्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *