‘अपना हुनर अपना रोजगार’ कार्यशाला में उमड़ी महिलाएं
बीकानेर । लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित अपना हुनर अपना रोजगार कार्यशाला का सोमवार को चतुर्थ दिवस सफलता पूर्वक पूरा किया। कार्यशाला में लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया। ऑक्सी लाइफ से घनश्याम शर्मा और विनीता शर्मा ने बेसिक मेकअप महिलाओं को सिखाया। ज्योति शर्मा ने मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया। आज के आयोजन में नोखा की महिला इकाई संयोजक अनीता संचेती और खुशबू छाजेड़ भी पधारी।
उन्होंने महिलाओं को कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा महिलाओं के लिए इस तरह के प्रशिक्षण समय-समय पर बहुत आवश्यक है आप सभी मेहनत और लगन के साथ सीखे और अपने जीवन में भी इसका उपयोग ले। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हमारे नोखा में भी इस तरह का आयोजन हो जिसमें हम अपनी बहनों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दे सके जिससे वह भी कुछ सीखे और अपना रोजगार शुरू करें ।
इस कार्यशाला में 7 साल की बच्ची से लेकर 65 साल की महिलाएं भी हिस्सा ले रही है। इकाई अध्यक्ष राखी चौरडिया ने सभी के उत्साह की सराहना की और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । आज की कार्यशाला में ईकाई सदस्य पूजा लुणावत, मधु बांठिया, मधु बोथरा, मनीषा मेकओवर, चारू भार्गव व मेघा तोमर ने अपना सहयोग दिया।