बीकानेर के महावीर ने पोकरण रेंज में दिखाया आर्ट का कमाल, बनाया भारत शक्ति का लोगो
रामावत की सेंड आर्ट को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी निहारा
बीकानेर । बीकानेर के मशहूर आर्टिस्ट महावीर रामावत ने अपनी सेंड आर्ट का कमाल दिखाते हुए पोकरण रेंज में ‘भारत शक्ति’ का लोगो बनाकर बीकानेर वासियों को गौरवान्वित कर दिया। इतना ही नहीं इस आर्ट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी निहारा। यह मौका था 12 मार्च को पोकरण रेंज में भारतीय हथियारों के प्रदर्शन ‘भारत शक्ति’ का। रेतीले धोरों पर ‘भारत शक्ति’ का लोगो बनाने के लिए रामावत को आर्मी की ओर से बुलावा आया था।
राष्ट्रभक्ति में डूबे महावीर रामावत अपनी टीम के साथ तुरंत पोकरण रेंज के लिए रवाना हो गए। जहां आर्मी के जवानों ने भरपूर सहयोग दिया और 12 दिन में 22 हजार फीट के ‘लोगो’ को अंतिम रूप दे दिया। इस लोगो को बनाने में पानी और जेसीबी लोडर की व्यवस्था आर्मी की ओर से की गई थी। कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान विभिन्न चैनलों पर मिट्टी से बने ‘भारत शक्ति’ के लोगो को भी दिखाया गया। इस प्रकार महावीर रामावत की कला को पूरी दुनिया ने देखा।
पिछले 15 सालों से सेंड आर्ट के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले महावीर रामावत कहते है कि ऐसे मौके पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलना स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं। दुनिया ने न केवल हमारे आर्ट को देखा बल्कि देश की सामरिक शक्ति व बुलंद हौसले वाली भारतीय सेना के पराक्रम को भी देखा। यह बेहद ही गौरवान्वित करने वाला क्षण था। हम आश्वस्त हैं कि आज देश सुरक्षित हाथों में है।