BikanerExclusiveSociety

थंब पूजन : अब होली के कार्यक्रमों का होगा आगाज

बीकानेर । मरूनायक चौक में सभी मोहल्लेवासी और ट्रस्ट पदाधिकारियों की मौजूदगी में थम्ब पूजन करवाया गया। मरूनायक ट्रस्ट के ट्रस्टी घनश्याम लखानी ने बताया कि थम्ब पूजन के साथ ही होली के कार्यक्रमों का आगाज हो जाता है। पूजन की यह परम्परा करीब 600 साल पुरानी है। इसका उद्देश्य देशभर में होली सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाए। थम्ब पूजन के दौरान राजकुमार मोहनलाल करनानी अनिल करनानी घनश्याम लाखणी राजेश बिनानी सत्यनारायण राठी गोपाल जी लखानी श्री गोपाल भादाणी किशन सांखला रामकिशन राठी विजय लखानी नवरत्न जोशी पंडित देवराज जोशी पूजा करवाई ,बाला महाराज श्रीनारायण जोशी सत्यनारायण बिहानी ,अरुण सेवक, सत्यनारायण द्वारकानी ,अशोक जोशी , गोविंद जोशी, श्रीनारायण भादाणी, अशोक कुमार जोशी ,विजयकृष्ण मोहता, सुंदरलाल मारू , शिवरतन मारू, सत्तू महाराज, पंडित गिरिराज जोशी, रामजी सेवक , शांति कुमार मारू, जितेन भादाणी, राम ओझा, गोपाल कृष्ण मोहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *