BikanerBusinessExclusive

कमल राठी के उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष बनना उद्योग जगत के लिए गौरव का विषय

बीकानेर। समाज के लिए तत्पर, युवा उद्यमी एवं सामाजिक सरोकारों में तत्पर कमल राठी के उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष बनना समाज ही नहीं पूरे उद्योग जगत के लिए गौरव का विषय है । यह शब्द बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कमल राठी के सम्मान अवसर पर कहे ।

पचीसिया ने बताया कि कमल राठी समाज के युवाओं में अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के लिए काफी पसंदीदा रहे हैं और उनकी कार्यशैली एवं समाज के प्रति कर्मठता का ही प्रमाण है कि आज प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारियों ने उन्हें युवाओं के मार्गदर्शन हेतु प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है । कमल राठी केवल सामाजिक ही नहीं औद्योगिक स्तर पर भी युवाओं के रोल मॉडल है । अपने बेहतरीन अनुभवों से इन्होंने उद्योग जगत में भी अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।

इस अवसर पर वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, सुरेंद्र कुमार जैन, के के मेहता, सुभाष गुप्ता, जगमोहन मोदी, विनोद गोयल, पारस डागा, भंवरलाल चांडक, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, किशनलाल बोथरा, विमल चोरड़िया, कमल राठी, महावीर दफ्तरी, विपिन मुसरफ आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *