BikanerExclusiveSociety

डीआरएम कप 2024 का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर रेलकर्मियों के लिए आयोजित खेलो के महाकुंभ डीआरएम कप का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को बीकानेर के रेलवे ऑडिटोरियम में किया गया। इस समारोह में डीआरएम कप के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय तथा रेलवे की अंतर रेलवे व अंतर मंडलीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बीकानेर रेल मंडल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अथिति मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार, अपर मंडल प्रबंधक रुपेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति इकाई) पवन गुरावा तथा मंडल खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बाराहठ ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुरेंद्र सिंह बारहठ ने सभी का स्वागत करते हुए पुरस्कार विजेताओं की सराहना की तथा मंडल पर खेलकूद गतिविधियों के आयोजन एवम उससे संबंधित व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
डीआरएम कप 2024 का आयोजन 17 फरवरी से 02 मार्च तक किया गया था। इसके अंतर्गत पुरुषों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल बैडमिंटन, शतरंज, कैरम तथा ट्रैक एंड फील्ड के विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।
रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *