लोकसभा चुनाव :बीजेपी की सूची जारी, अर्जुन राम मेघवाल यहां से लड़ेंगे चुनाव, देखें लिस्ट
नई दिल्ली । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की सूची जारी हो गई है। पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी। यह सूची शनिवार को जारी कर दी गई है। इस सूची में कई मौजूदा सांसदों और मंत्रियों के टिकट कटे हैं। पार्टी ने कई नए चेहरों पर भी दांव खेला है। बीकानेर से अर्जुन राम, चुरू से देवेंद्र झाझड़िया को टिकट । कोटा से ओम बिरला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, अलवर से भूपेन्द्र यादव, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, सीकर से सुमेधानंद, पाली से पीपी चौधरी, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा लड़ेंगे चुनाव, जालोर से लुम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल को उतारा मैदान में, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय को मिला टिकट।पीएम मोदी ने इन चुनावों में पार्टी की 370 से ज्यादा सीटों पर जीतने का लक्ष्य तय किया है। यह सूची इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने 195 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया।
बीजेपी की तरफ से जारी की गई इस पहली सूची में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों के 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधी नगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं पहली सूची में 28 महिला उम्मीदवारों को नाम है। इसके साथ ही 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया है। यूपी से 51 घोषित, बंगाल 35, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 09, आसाम और झारखंड, छत्तीसगढ़ 11-11, दिल्ली 05 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित ।







