BikanerExclusiveSociety

शहर के मुद्दों सहित महावीर के संदेश पर जैन महासभा ने की संभागीय आयुक्त व कलक्टर से लंबी चर्चा

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर के जैन समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शनिवार को नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व कलक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात की। जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, सहमन्त्री विजय बाफना , कोषाध्यक्ष जसकरण छाजेड़ , मंत्री मेघराज बोथरा, पूर्व अध्यक्ष इंद्रमल सुराणा, पूर्व अध्यक्ष व जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर , चम्पकमल सुराणा आदि ने आयुक्त सिंघवि व कलक्टर वृष्णि से बीकानेर के भाईचारे ओर सौहार्द्र पर चर्चा की। साथ ही जैन समाज के संगठनों, व्यक्तियों की ओर से जन कल्याण में चलाये जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी।

IMG 20240224 WA0035

कलक्टर के साथ यह शिष्टाचार मुलाकात अनौपचारिक बातचीत में बदल गई जो अपेक्षा से काफी लंबी चली। कलक्टर नम्रता ने जैन समाज के अलग-अलग संगठनों का जिक्र कर इनकी जानकारी ली। मसलन, तेरापंथ, दिगंबर, खतरगच्छीय आदि के बारे में अपनी जिज्ञासाएं रखीं। सुरेन्द्र जैन ने इन सबके बीच कोई फर्क नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि सभी संगठन भगवान महावीर के संदेश के मुताबिक चलने वाले हैं।

शहर के विकास में परस्पर सहयोग का वादा:
इस मुलाकात का सारांश यह रहा कि दोनों ही अधिकारियों ने बीकानेर के समुचित विकास में सभी समाज, वर्ग के प्रतिनिधियों के सहयोग की जरूरत बताई। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने हरसंभव सहयोग का वादा किया। दोनों अधिकारियों का जैन महासभा ने स्मृतिचिन्ह व शॉल देकर सम्मान किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply