विज्ञान संचार कार्यशाला 12 से
विज्ञान के साथ कदमताल पर तीन दिवसीय कार्यशाला राजकीय डूंगर कॉलेज में
बीकानेर । राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सानिध्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी, जयपुर और बी आई आर सी राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान संचार कार्यशाला डूंगर कॉलेज परिसर में सोमवार से शुरू होगी। कार्यशाला का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा। कार्यशाला में विभिन्न वैज्ञानिक विषयों के चयनित 20 शोधार्थियों को विज्ञान संचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यशाला राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पुरोहित के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के संयोजक बी आई आर सी फाउंडर व रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र भोजक हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आर के पुरोहित ने बताया कि यह कार्यशाला 3 दिन चलेगी। पहले दिन सुबह 10 बजे पंजीकरण शुरू होगा और कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान कई विशेषज्ञ वैज्ञानिक वक्ता कार्यशाला को संबोधित करेंगे। देशभर में चल रहे विज्ञान संचार के इस राष्ट्रीय अभियान के सूत्रधार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक तरुण कुमार जैन हैं। इस तीन दिवसीय कार्यशाला के सभी सफल प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।