संभागस्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग मेले का हुआ आगाज
*हर शाम होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम*
बीकानेर । संभाग स्तरीय राजस्थान हस्तशिल्प एंव उद्योग मेले का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरीया के द्वारा किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग एंव वाणिज्य केंद्र बीकानेर मंजू नैण गोदारा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, मुम्बई निवासी भुवन ढींगरा, प्रभात श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित हुए।
मेले में बीकानेर की विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों की 76 स्टॉल लगाई गई है जिसमें मुख्यत बीकानेर की उस्ता कला, कशीदाकारी, जोधपुरी जुतीयां, कश्मीरी वूलन उत्पाद, हर्बल उत्पाद, आर्टिफिशल ज्वैलरी, बुनकर उत्पाद, बीकानेरी नमकीन, कपड़े आदि की स्टाॅल लगाई गई है। मेला 14 फरवरी तक चलेगा। मेले के दौरान प्रतिदिन शाम को बीकानेर के साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।