यूनिवर्सिटी टॉप कर मधुलिका जोशी ने बीकानेर को किया गौरवान्वित
बीकानेर । बीकानेर की बेटियां अब घर से दूर रहकर भी अथक लगन, अनुशासन और मेहनत के दम पर अलग अलग क्षेत्रों में सफलता का परचम फहरा रही हैं। ऐसा ही कुछ बीकानेर के जस्सूसर गेट निवासी देव प्रिय नारायण जोशी एवं रश्मि जोशी की पुत्री मधुलिका जोशी ने कर दिखाया है। उदयपुर की पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की बीए एलएलबी की छात्रा मधुलिका जोशी ने यूनिवर्सिटी टॉप कर बीकानेर को गौरवान्वित किया है। मधुलिका को उदयपुर में आयोजित एक समारोह में यूनिवर्सिटी की ओर से डिग्री और गोल्ड मेडल अवार्ड किया गया। मधुलिका जोशी अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, दादा लक्ष्मी नारायण जोशी व दादी पुष्पा जोशी को देती है।
मधुलिका ने बताया कि दादा और दादी ने संयमित और अनुशासित जीवन की प्रेरणा दी। यही प्रेरणा उसे सफलता के मुकाम तक ले गई। बता दें कि मधुलिका की बड़ी बहन डॉ प्रियाश्री जोशी भी पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहीं हैं।