BikanerExclusiveSociety

लोहड़ी स्नेह मिलन समारोह में गिद्दा नृत्य पर झूमी पंजाबी महिलाएं

0
(0)

सजा राम दरबार, सम्मानित हुए वरिष्ठ नागरिक

बीकानेर। पंजाबी समाज संस्था की ओर से 14 जनवरी को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में लोहड़ी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्था के लगभग 900 सदस्यों ने भाग लिया ।
समारोह का शुभारम्भ अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, सचिव भरत झांब, उपाध्यक्ष अनिल टुटेजा एवं विवेकानंद स्कूल की प्रबंधक निदेशक श्रीमती सुरेन्द्र कौर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय उपाध्यक्ष अनिल टुटेजा द्वारा दिया गया।

समारोह मे अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने संस्था की गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी एवं आगन्तुकों का स्वागत किया।
समारोह में नवजात शिशुओं, नवविवाहित युगलों का स्मृति चिन्ह एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया ।

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था परिवार के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण दिव्या तनेजा एवं टीम द्वारा प्रस्तुत गिद्दा एवं राम दरबार की झांकी रही । माही डांग, सानवी सेठी, मानस सलूजा, मेघा कामरा, उमेश साहनी, पूजा, अनन्या खत्री, महिलाओं द्वारा लोकगीत एवं खुशी, चेतना और डिम्पल द्वारा योग नृत्य स्नेहा नारंग के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया ।

आमंत्रित सदस्यों का माल्यार्पण कर अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, सचिव भरत झांब, उपाध्यक्ष अनिल टुटेजा, सह सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार डल्ला, हर नारायण खत्री, जगदीश चंद्र सेठी, गुरदयाल डांग, मुकेश धींगड़ा, रीतेश अरोड़ा, दीपक मोगा, विकास आनंद, बलजीत सिंह, हरीश सचदेवा, लीलाधर खत्री, भूषण अरोड़ा, ऊषा अरोड़ा, रजनी झांब एवं प्रीति टुटेजा ने किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पंजाबी समाज संस्था द्वारा चलाये जा रहे वैवाहिक गठबंधन में अपना योगदान देने के लिए मंजुषा भास्कर एवं दिव्या तनेजा को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

समारोह में संस्था के संरक्षक सुदर्शन भयाना, नानक चंद नागपाल, नरेश लेकर एवं अतिथि नरेश चुघ, मनोज हंस, सुभाष भोला, सतीश मुटरेजा, गिरीश खत्री, किशन चावला भी उपस्थित रहे। समारोह में मंच संचालन अनिल टुटेजा एवं सीमा कामरा द्वारा किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply