अपना घर वृद्ध आश्रम में लगाया निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर
मकर संक्रांति पर्व पर निशक्त प्रभुजन के लिए वृंदावन एंक्लेव में रोटरी क्लब, बीकानेर ने उपलब्ध करवाई निःशुल्क दवाईयां
बीकानेर । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वयं से ऊपर सेवा की भावना रखते हुए रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा संचालित आचार्य श्री ननेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से शनिवार, 13 जनवरी को अपना घर आश्रम (वृद्धाश्रम), वृन्दावन एन्क्लेव, जयपुर रोड़, बीकानेर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया एवं निःशुल्क दवाईयों उपलब्ध करवाई गई।
अपना घर आश्रम के संरक्षक द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा ने बताया कि इस शिविर में डॉ आशीष जोशी एवम् सहायक चांदाराम द्वारा निशक्त प्रभुजन के नेत्र जांच की गई। आपरेशन के लिए चयनित प्रभुजन का आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, नोखा रोड गंगाशहर में प्रभु जी का निःशुल्क आपरेशन रविवार को किया गया।
रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष हरीश कोठारी एवं सचिव राजेंद्र बोथरा ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, आर. पी. बलेचा, मुकेश कुलरिया, बी. के. गुप्ता, ओमप्रकाश मोदी, कमल, ज्ञान सिंह, रमेश राठी एवं अन्य सेवा साथियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
डॉ आशीष जोशी नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अब तक आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगा शहर में 8000 से अधिक आंखों के ऑपरेशन किया जा चुके हैं। विदित रहे रोटरी परिवार सर्व समाज हितार्थ प्रकल्प करने में सदैव अग्रणी रहता है।