BikanerExclusiveTransport

विभिन्न कारणों से कुछ ट्रेनें कैंसिल, कुछ आंशिक रद्द और कुछ का रुट बदला

0
(0)

*आंशिक रद्द रेलसेवाओं के दिवसों में परिवर्तन*

*नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

बीकानेर। जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 14.02.24 से 22.02.24 तक (09 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.02.24 से 21.02.24 तक (09 ट्रिप) सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त रेलसेवा जयपुर से दिनांक 13.02.24 से 21.02.24 तक एवं सूरतगढ से दिनांक 14.02.24 से 22.02.24 तक आंशिक रद्द की गई थी, परन्तु अब यह रेलसेवाएं उपरोक्त अवधि में आंशिक रद्द रहेगी।*

*तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

*रेल सेवाएं रद्द, आंशिक रद्द एवं मार्ग परिवर्तित रहेगी*

पश्चिम रेलवे के साबरमती बीजी एवं अहमदाबाद स्टेशन पर तकनीक के कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेल वे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं निम्नानुसार प्रभावित रहेंगी:–

*रद्द रेलसेवाएं*
1. गाड़ी संख्या 09437, मेहसाणा–आबूरोड रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 12.01.24 तक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 09438, आबूरोड–मेहसाणा रेलसेवा दिनांक 11.01.24 से 13.01.24 तक रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेल सेवाएं*
1. गाड़ी संख्या 20485, जोधपुर–साबरमती रेल सेवा जो दिनांक 10.01.24 एवं 11.01.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह खोडियार तक संचालित होगी। अर्थात खोडियार–साबरमती के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 20486, साबरमती–जोधपुर रेल सेवा दिनांक 11.01.24 एवं 12.01.24 को खोडियार से प्रस्थान करेगी। अर्थात साबरमती–खोडियार के मध्य रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14804/20492, साबरमती–जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 10.01.24 एवं 11.01.24 को खोडियार से प्रस्थान करेगी। अर्थात साबरमती–खोडियार के मध्य रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14803/20491, जैसलमेर–साबरमती रेल सेवा जो दिनांक 10.01.24 एवं 11.01.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह खोडियार तक संचालित होगी। अर्थात खोडियार–साबरमती के मध्य रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 12547, आगरा कैंट–साबरमती रेल सेवा जो दिनांक 11.01.24 को आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी, वह खोडियार तक संचालित होगी। अर्थात खोडियार–साबरमती के मध्य रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 12548, साबरमती–आगरा कैंट रेल सेवा दिनांक 11.01.24 को खोडियार से प्रस्थान करेगी। अर्थात साबरमती–खोडियार के मध्य रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 22547, ग्वालियर–साबरमती रेल सेवा जो दिनांक 10.01.24 को ग्वालियर से प्रस्थान करेगी, वह खोडियार तक संचालित होगी। अर्थात खोडियार–साबरमती के मध्य रद्द रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 22548, साबरमती–ग्वालियर रेल सेवा दिनांक 12.01.24 को खोडियार से प्रस्थान करेगी। अर्थात साबरमती–खोडियार के मध्य रद्द रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती–दौलतपुर चौक रेल सेवा दिनांक 11.01.24 एवं 12.01.24 को खोडियार से प्रस्थान करेगी। अर्थात साबरमती–खोडियार के मध्य रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं*
(निम्न रेल सेवाएं अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद– साबरमती बीजी– खोडियार के स्थान पर दर्शाई गई तारीख को *परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद –साबरमती जंक्शन –चांदलोडिया –खोडियार* होकर संचालित होगी)
1. गाड़ी संख्या 12957, अहमदाबाद –नई दिल्ली जो दिनांक 10.01.24 से 12.01.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी
2. गाड़ी संख्या 22451, बांद्रा टर्मिनस –चंडीगढ़ जो दिनांक 11.01.24 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
3. गाड़ी संख्या 12915, अहमदाबाद – दिल्ली जो दिनांक 10.01.24 से 12.01.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी

4. गाडी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 12.01.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
5. गाडी संख्या 19407, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी
6. गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 11.01.24 तक दादर से प्रस्थान करेगी
7. गाडी संख्या 12989, दादर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को दादर से प्रस्थान करेगी
8. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.01.24 व 10.01.24 को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी
9. गाडी संख्या 22723, नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को नान्देड से प्रस्थान करेगी
10. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.24 व 11.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
11. गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
12. गाडी संख्या 16508, बैगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.24 को बैगलुरू से प्रस्थान करेगी
13. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 व 12.01.24 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी
14. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 व 12.01.24 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी
15. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा दिनाक 10.01.24 से 12.01.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
16. गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.01.24 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी
17. गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी
18. गाडी संख्या 22949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
19. गाडी संख्या 12490, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा, जो दिनांक 10.01.24 को दादर से प्रस्थान करेगी
20. गाडी संख्या 12997, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा, जो दिनांक 10.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी
21. गाडी संख्या 22931, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा, जो दिनांक 12.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply