रेलवे कर रहा है रेवाड़ी-रोहतक-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन
बीकानेर । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रोहतक-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09617, रेवाड़ी-रोहतक अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा 10.01.24 से 31.03.24 (82 ट्रिप) रेवाड़ी से 23.55 बजे रवाना होकर 01.30 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09618, रोहतक-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा दिनांक 11.01.24 से 01.04.24 (82 ट्रिप) रोहतक से 02.35 बजे रवाना होकर 04.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में गोकुलगढ़, पलहावास, मिचरोली, झज्जर, डिगल और अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।