BikanerExclusiveHealth

25 वर्ष बाद मिलकर भावुक हुए एस पी मेडिकल कॉलेज के 35 वें बैच के स्टूडेंट्स

*सोमवार को होगा चिकित्सक शिक्षकों का सम्मान*

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 1993 में पढ़ने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा 35वीं बैचमीट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि रविवार को पूर्व छात्रों ने करीब 25 वर्ष बाद मुलाकात की। इस पल को देखकर सभी डॉक्टर्स भावुक हुए, उनकी आंखे नम हुई। सभी पूर्व छात्रों का ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बैचमीट की गौरवशाली परंपरा रही है यह प्रतिवर्ष मनाई जाती है । सभी पूर्व छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

आयोजन सचिव डॉ राजेंद्र बोथरा ने बताया कि बैचमीट आयोजन के दूसरे दिन सोमवार को वर्ष 1993 से वर्ष 1998 तक पढ़ाने वाले चिकित्सक शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा साथ ही उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *