रीको बीकानेर में चार माह से नहीं है क्षेत्रीय प्रबंधक, उद्यमी हो रहें परेशान
बीकानेर । करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान राठौड़ ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर रीको में क्षेत्रीय प्रबंधक लगाने आग्रह किया है। ज्ञापन में राठौड़ ने बताया कि चार माह से रिक्त पड़े रीको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यलय में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक की नियुक्ति नहीं होने के कारण उद्योगपतियों के उद्योगों से सम्बंधित सभी कार्य रुके पड़े है। वर्तमान में रीको द्वारा जारी एमनेस्टी स्कीम की भी अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर 2023 नजदीक आ रही है, लेकिन कोई भी उच्च अधिकारी रीको बीकानेर में नहीं होने के कारण उद्यमी स्कीम का लाभ भी नहीं उठा पा रहे है। रीको क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर के अधीन आने वाले सारे औद्योगिक क्षेत्रों में नए टेंडर ना हो पाने की वजह से साफ़ सफाई व रोड लाइट बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है। औद्योगिक इकाईयो के मालिक व श्रमिक नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। इन क्षेत्रों की गलियों में मुख्य सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है जिससे असमजिक तत्वों का जमावड़ा रात के समय लगा रहता है। कई फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात भी हुई है। इससे यहां की इकाईयो में भारी रोष व्याप्त है। इसके लिए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाए।