यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में की डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर (02 जोडी) रेलसेवाओं में 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा का श्रीगंगानगर से दिनांक 02.01.24 से 27.02.24 तक एवं नान्देड से दिनांक 04.01.24 से 29.02.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 12440/12439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा का श्रीगंगानगर से दिनांक 05.01.24 से 23.02.24 तक एवं नान्देड से दिनांक 07.01.24 से 25.02.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
*नोटः- बढोतरी के पश्चात् उपरोक्त रेलसेवाओं में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।*