स्पन्दन: गंगानगर में बीकानेर मूल की छात्राओं ने गायन में मचाई धूम
हासिल किए एकल, युगल व समूह गायन के पुरस्कार
गंगानगर के चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई एकल, युगल, समूह गायन व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताएं
श्रीगंगानगर । म्हारो हेलो सुणों जी रामा पीर… जैसे ही सुमधुर सुर और संगीत के साथ ये स्वर गूंजे उपस्थित श्रोताओं की तालियों से गंगानगर के चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय का पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा। यह प्रस्तुति दे रहीं थीं बीकानेर मूल की छात्राएं निकिता, सरिता, चंद्रकला व जयजयवंती। मौका था उमंग के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्पन्दन’ में आयोजित एकल, युगल, समूह गायन व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं के आयोजन का। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ, अतिथियों व छात्राओं में जोश और जुनून नजर आया। संगीत विभाग की शिक्षिका पुष्पा खन्ना के मार्गदर्शन में रियाज करने वाली कॉलेज की तमाम छात्राओं की धमाकेदार प्रस्तुतियों में कड़ी मेहनत और अनुभव झलक रहा था।
बल्लूराम गोदारा कॉलेज की छात्राओं ने एकल, समूह गायन, विचित्र वेशभूषा सहित एकाभिनय व नाटक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बेहद ही दमदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज प्राचार्य का कुशल प्रबंधन व आयोजन से जुड़े शिक्षकों की अथक मेहनत नजर आ रही थीं।विचित्र वेशभूषा सहित एकाभिनय व नाटक प्रतियोगिताओं की प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अलग ही समां बांध दिया था। इन प्रस्तुतियों में छात्राओं में धर्म और संस्कृति के संस्कार देखने को मिले। बीकानेर मूल की छात्राओं ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनकी संगीत की साधना में गुरू नारायण रंगा, बिनानी कॉलेज बीकानेर की व्याख्याता स्व. सीमा भट्ट का योगदान रहा और गंगानगर में पीजी की संगीत की शिक्षिका पुष्पा खन्ना ने हमारे टेलेंट को तराश कर सफलता के मुकाम तक पहुंचा दिया।
स्पन्दन के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य प्रो. पूनम सेतिया ने संबोधित किया। एकल गायन प्रतियोगिता में बीकानेर की निकिता हर्ष प्रथम, शहनाज द्वितीय, प्रियंका तृतीय स्थान पर, युगल गायन प्रतियोगिता में जयजयवंती रंगा व निकिता हर्ष प्रथम, चंद्रकला व सरिता व्यास द्वितीय और प्रियंका व शहनाज तृतीय स्थान पर रही। समूह गायन में जयजयवंती रंगा समूह प्रथम स्थान पर रहा। इस समूह में निकिता, संगीता और सरिता शामिल रही। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में सुनीता प्रथम, आशा और रुखसार बानो द्वितीय और जाह्नवी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायकों के साथ संकाय सदस्यों में प्रो कमलजीत मान, रेखा बेरवाल, प्रो बबीता काजल, शालिनी आल्हा, संतोष परिहार, पुष्पा खन्ना, निशा नागपाल ने भी गायन प्रस्तुति दी। मंच संचालन डॉ पूनम बजाज व डॉ. मधु वर्मा ने किया। इससे पहले उमंग के तहत अभिव्यक्ति साहित्यिक प्रतियोगिताओं में एकाभिनय और नाटक प्रतियोगिताएं हुई। छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर नाटकों का मंचन भी किया। लगभग 56 छात्राओं ने नाटक प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेताओं को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मंच संचालन डॉ आशाराम भार्गव ने किया।