केरल में कोरोना का डराने वाला आंकड़ा आया सामने
देश में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है। पहली दो लहर में हजारों लोगों को मौत की नींद सुला चुका कोरोना वायरस फिर से चिंता का कारण बन रहा है। दक्षिण भारत के राज्य केरल में कोरोना का डराने वाला आंकड़ा सामने आया है। वहां एक दिन में 16 गुना पॉजिटिव मरीज बढ़े हैं। राज्य में 1634 से ज्यादा एक्टिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार केरल में कोरोना से 4 और यूपी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। उधर, कर्नाटक में बुजुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य किया जा चुका है। वहीं केंद्र ने राज्यों को नजर बनाए रखने को कहा है।
