BikanerExclusiveTransport

दिल्ली आगमन प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का इस स्टेशन पर होगा ठहराव

0
(0)

यात्रीगण अपनी यात्रा का निर्धारित टिकट लेकर ही यात्रा करें वरना…

बीकानेर । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा का टोहाना स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर आगामी आदेशो तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 16.12.23 से दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह टोहाना स्टेशन पर 16.05 बजे आगमन एवं 16.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.12.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह टोहाना स्टेशन पर 10.11 बजे आगमन व 10.13 बजे प्रस्थान करेगी।

विशेष टिकट चेकिंग में 209 रेल यात्रियों पर लगाया 65,566/- रुपए का जुर्माना

बीकानेर रेल मण्डल पर बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सूरतगढ़ को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग की गई।
इन रेल मार्गो पर संचालित ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 14701 श्रीगंगानगर -बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस, 22998 श्रीगंगानगर -झालावाड़ सुपरफास्ट, 19226 जम्मू तवी -जोधपुर एक्सप्रेस, 14601 फिरोजपुर- हनुमानगढ़ एक्सप्रेस,14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस, 22981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट,19225 जोधपुर -जम्मूतवी एक्सप्रेस,19224 जम्मू तवी -अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सहित 20 ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग की गई।

इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 209 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 65,566/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ स्क्वॉड सहित कुल 15 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply