BikanerEducationExclusiveSports

युगांतर एमजेपी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

बीकानेर। ‘‘ खेल को खेल की भावना के साथ खेलने’’ के संकल्प के साथ युगांतर एमजेपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स एनुअल मीट 2023 का आयोजन 13 दिसम्बर को किया गया। जिसकी थीम ‘ खेलो खेल’ में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने खेल भावना का परिचय देते हुए आनंद उठाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्ट ऋचा स्वामी तथा आरएसवी ग्रुप का स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने अभिभावकों के साथ मशाल प्रज्वलित कर किया ।

विद्यालय के प्री प्राइमरी, प्राइमरी व मिडल विंग के लगभग सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट में 100 मीटर रेस, 200 मी रेस, हर्डल रेस, सैक रेस, एनिमल रेस, बाल बकेट रेस, 3 लेग रेस, बेक रेस आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पार्षद अंजना खत्री, आरएसवी कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर तथा युगांतर की डायरेक्टर ऋचा स्वामी ने स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यार्थियों के माता तथा पिता की रेस का आयोजन मुख्य आकर्षण रहा। विजेता अभिभावकों को भी पोडियम पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अंजना खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों में टीम वर्क जीवन में सहयोग करना सीखता है। विद्यार्थियों को खेलों को अपनाना चाहिए हार एवं जीत खेल का हिस्सा होती है जिनसे हमें सीखने के लिए मिलता है। मोबाइल को जितना समय विद्यार्थी देते हैं यदि उतना समय हम खेलों को प्रदान करें तो हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से निश्चित रूप से सुदृढ़ हो सकते हैं तथा जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का सामना आसानी से करना सीख सकते हैं ।

विद्यालय की डायरेक्टर ऋचा ने विजेताओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया। अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऋचा स्वामी ने कहा खेलों में भी उज्जवल भविष्य की संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *