BikanerExclusiveIndiaTransport

बीकानेर से इस ट्रेन को ‘गया स्टेशन’ पर दिया जा रहा है अस्थाई ठहराव

0
(0)

*8 दिसंबर से 23 दिसंबर तक करेगी ठहराव*

इन ट्रेनों का कलोल स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव

*इस कारण ये रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

बीकानेर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12259/12260, बीकानेर–सियालदाह–बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस का गया स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता अनुसार गाड़ी संख्या 12259, सियालदाह–बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 08.12.23 से 23.12.23 तक गया स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन एवं 23.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12260, बीकानेर–सियालदाह एसी दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 08.12.23 से 23.12.23 तक गया स्टेशन पर 06.47 बजे आगमन एवं 06.49 बजे प्रस्थान करेगी।

विभिन्न रेलसेवाओं का कलोल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती, अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद एवं बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवाओं का कलोल स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त रेलसेवाएं कलोल स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव करेगी:-

  1. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.12.23 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन एवं 10.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.12.23 से दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.12.23 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 11.38 बजे आगमन एवं 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.12.23 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 12.35 बजे आगमन व 12.37 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 22931, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.12.23 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 20.15 बजे आगमन एवं 20.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.12.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 05.54 बजे आगमन व 05.56 बजे प्रस्थान करेगी।

*आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर मण्डल रेवाड़ी-हिसार रेलखण्ड के मध्य स्थित झाडली स्टेशन पर दिनांक 10.12.23 व 11.12.23 को समपार फाटक संख्या 27 पर आयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 04787, भिवानी-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 10.12.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा दिनांक 11.12.23 को रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 04782, रेवाड़ी-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 10.12.23 को रेवाड़ी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-भिवानी के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.12.23 को जयपुर के स्थान पर हिसार से संचालित संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-हिसार के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 10.12.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया रेवाडी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 10.12.23 को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 11.12.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग हिसार-भिवानी-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हिसार-सादुलपुर-लोहारू-रेवाडी होकर संचालित होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply